Last Updated: Monday, October 24, 2011, 05:10
लंदन: पॉप सनसनी लेडी गागा ने मशहूर संगीतकार दिवगंत क्लेरेंस क्लेमोंस को श्रद्धांजलि दी।
गागा ने न्यूयार्क में एक चैरिटी कार्यक्रम में क्लेमोंस की पत्नी के हाथों पुरस्कार लेते हुए मशहूर संगीतकार को श्रद्धांजलि दी।
कॉन्टैक्ट म्युजिक की खबर के मुताबिक, मैनहट्टन में एडिसन बालरूम में 25 वर्षीय गागा को संगीत शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके कार्यों के लिए 20 अक्तूबर को द बिग मैन ऑफ द इयर के पुरस्कार से नवाजा गया।
यह कार्यक्रम क्लेमोंस का समर्पित था और उनकी पत्नी विक्टोरिया ने गागा को पुरस्कार दिया। इस अवसर पर गागा ने कहाकि रेंस का सैक्सोफोन मेरे युवाकाल के दिनों की आवाज है। जब मैं पांच साल की थी तब मैंने सबसे पहले इसी वाद्य यंत्र को पहचाना था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 10:41