लेडी गागा को गूगल से हो गई मोहब्बत

लेडी गागा को गूगल से हो गई मोहब्बत

लेडी गागा को गूगल से हो गई मोहब्बत लंदन: पॉप स्टार लेडी गागा को गूगल से काफी प्यार है । ‘डेली स्टार’ ऑनलाइन ने खबर दी है कि 26 वर्षीय अपने आईपैड पर अपने बारे में घंटों खबरें खोजती हैं ।

एक सूत्र ने कहा कि वह दुनिया में कहीं भी हों, गागा न्यूयॉर्क के समय के मुताबिक सुबह नौ बजे जग जाती हैं ताकि वह अपने सभी गूगल अलर्ट को पढ़ सकें । इसने कहा कि वह मजाकिया लहजे में कहती हैं कि यह उनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

हाल में अपने बढ़े वजन को लेकर टिप्पणी से भी गागा परेशान नहीं हैं । सूत्र ने कहा कि लोग उन्हें मोटी कह रहे हैं लेकिन गूगल पर इस बारे में पढ़ते हुए वह रोमांचित होती हैं । (जेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 12:03

comments powered by Disqus