लेडी गागा को परेशान करता है भूत - Zee News हिंदी

लेडी गागा को परेशान करता है भूत



लंदन : पॉप संगीत की मलिका लेडी गागा ने कहा है कि जब जब वह सोती हैं तो भूत उनको परेशान करता है इसलिये उन्होंने आध्यात्मिक गुरू दीपक चोपड़ा से सहयोग मांगा है।

 

डेली स्टार ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक जीवन के 25 बसंत देख चुकी लेडी गागा ने माइकल जैक्सन के पूर्व डाक्टर चोपड़ा से सपनों में आने वाली बुरी आत्माओं से रोकने में मदद मांगी है।

 

‘बार्न दिस वे’ के जरिये छा जाने वाली गागा ने कहा, मुझे एक सपना बार बार आ रहा है जिसमें एक भूत मेरे घर में है। वह मुझे एक कमरे में ले जाता है जहां एक सांवली सी लड़की है जिसके पांव रस्सी से बंधे हैं और वह उससे उसके पांव खींच रहा है।

 

गागा ने कहा, मैंने दीपक से कहा कि यह सपना मुझे भयभीत कर रहा है और मुझे लगता है कि किसी न किसी तरह से यह एक दुष्ट शक्ति मेरे उपर पकड़ बनाना चाहती है। वह हंस पड़े और मुझसे कहा कि मुझे अपने पागलपन को स्वीकार करना चाहिये।

 

मैंने उनसे कहा कि भूत मुझे ले जाना चाहता है दीपक। मैं एक अच्छी लड़की हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि चिंता नहीं करनी चाहिये। गायिका ने भारतीय डाक्टर से कोमा में जाने और हवा में उठने के सपने को पूरा करने में मदद मांगी।  (एजेंसी)

 

First Published: Monday, February 20, 2012, 21:46

comments powered by Disqus