लेडी गागा ने पहनी मीट से बनी ड्रेस - Zee News हिंदी

लेडी गागा ने पहनी मीट से बनी ड्रेस

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

टोक्यो: जानीमानी पॉप गायिका लेडी गागा एक बार फिर मीट से बनी ड्रेस पहनने को लेकर सुर्खियों में है। गागा ने जापान में अपने एक प्रदर्शन के दौरान दर्शकों को उस वक्त  हैरत में डाल दिया जब वह गाना गाने के लिए रॉ मीट से बनी पोशाक पहनकर स्टेज पर उतरी।

 

इस मौके पर पहनी गई पोशाक को उनके फोटोग्राफर पाल टेरी रिचर्डशन ने इस फोटो को जारी किया। लेडी गागा इससे पहले भी कई ऐसे विवादित पोशाक पहनकर परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियों में आ चुकी है। इससे पहले भी इस प्रकार की ड्रेस पहन कर लेडी गागा एम टीवी के कार्यक्रम में हजारों दर्शकों के सामने आईं थी।

 

उस वक्त पशुओं की रक्षा के लिए लड़ने वाले संगठनों ने पॉप गायिका लेडी गागा की उस पोशाक की कड़े शब्दों में आलोचना की है जो मीट से बनाई गई थी।

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 09:35

comments powered by Disqus