Last Updated: Friday, July 13, 2012, 23:37

मुंबई: नासिक पुलिस ने शुक्रवारको बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान की हत्या के मामले को सुलझाने में उसकी नानी बहुत अहम भूमिका निभा सकती हैं । उनसे मिले डीएनए से ही इगतपुरी के फार्म हाउस से मिले शवों की पहचान की जा सकती है ।
संयुक्त पुलिस आयुक्त हिमांशु रॉय ने बताया, ‘हम लैला की नानी से डीएनए सैंपल देने का अनुरोध करेंगे।’ उन्होंने कहा कि आरोपी परवेज टाक ने पीड़ितों को जहर दिया था या नहीं इस बात की भी जांच की जाएगी । अगर जांच में जहर देने की बात सामने आती है तो यह योजना बनाकर हत्या करने का मामला होगा ।
रॉय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जब्त किए गए दो वाहनों को मुंबई लाया जा रहा है ताकि उनपर खून के धब्बों की जांच की जा सके । टाक ने दावा किया था कि परिवार को मारते वक्त वह भी जख्मी हो गया था ।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर सभी कंकालों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पीड़ितों की पहचान की जा सके क्योंकि लैला और उसकी बहनों अजमिना तथा जारा की उम्र लगभग समान थी ।
रॉय ने कहा कि यदि जरूरत हुई तो वे लैला के पिता नादिर पटेल से भी डीएनए सैंपल देने का अनुरोध करेंगे ।
टाक पर संपत्ति विवाद के कारण शेलिना (51), लैला (30) उसकी बड़ी बहन अजमिना (32), जुड़वा भाई-बहन जारा और इमरान (25) और रिश्तेदार रेशमा की हत्या करने का आरोप है । परिवार के सभी लोग फरवरी 2011 को मुंबई से लापता हो गए थे । (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 23:37