लैला खान केस: टाक 4 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में

लैला खान केस: टाक 4 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में

लैला खान केस: टाक 4 अगस्त तक न्यायिक हिरासत मेंमुंबई : मुम्बई की एक अदालत ने अभिनेत्री लैला खान और उसके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के आरोपी परवेज टाक को आज चार अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। टाक पहले पुलिस हिरासत में था जिसकी अवधि आज खत्म हो गयी। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ निवासी टाक पर लैला और उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों का अपहरण कर फिर उनकी हत्या करने का आरोप है।

अपराध शाखा ने 11 जुलाई को नासिक में लैला के फार्म हाउस लगापुरी बंगला से छह मानव कंकाल बरामद किया जिनके बारे में विश्वास किया जा रहा है कि ये लैला, उसकी मां शेलिना (52), बहन जारा (25) और अजमीना (32), भाई इमरान (25) और भतीजे रेशमा खान (19) के कंकाल हैं। इससे पहले टाक ने उनकी हत्या की बात कबूली थी। प्राथमिक फोरेंसिक जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि इन छह मानव कंकाल में पांच महिलाओं के कंकाल हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 23, 2012, 23:21

comments powered by Disqus