Last Updated: Friday, April 5, 2013, 08:04
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: पॉर्न स्टार से बॉलीवुड नायिका बनी सनी लियोन अब एक आइटम सॉन्ग के जरिए आग लगा रही है। यह गाना उनकी अगली फिल्म शूटआउट एट वडाला की है जिसे संजय गुप्ता ने निर्देशित किया है।
लैला तेरी ले लेगी ...वाले इस इस आइटम सॉन्ग में सनी ने हॉटनेस और अपने सेक्सी अंदाज का भरपूर तड़का लगाया है। यह गाना देखने के बाद आप सनी के बोल्डनेस का अंदाजा लगा सकते है। इस गाने में अभिनेता जॉन अब्राहम और तुषार कपूर भी है। इस गीत में सनी देसी गुड़िया बन सेक्सी मूव करती नजर आ रही हैं।
First Published: Thursday, April 4, 2013, 12:46