Last Updated: Saturday, October 22, 2011, 10:17
लंदन : कुछ स्टार लोकप्रियता पाने के लिए कुछ भी करते हैं तो कुछ इसके मिलने से परेशान रहते हैं।
फिल्म
‘पाइरेटस ऑफ द कैरेबियन’ के स्टार जॉनी डेप को ऐसा लगता है कि लोकप्रियता मिलने से कलाकारों को परेशानी होती है।
उन्होंने कहा है कि वह अभी भी अपनी लोकप्रियता से परेशान चल रहे हैं। कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, वर्ष 1984 में आयी फिल्म ‘नाइट मेयर ऑन इलम स्ट्रीट’ से मशहूर हुए 48 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि प्रसिद्धि मिलने से मैं काफी असहज महसूस करने लगा हूं। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी इससे निपटने की कोशिश कर रहा हूं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 22, 2011, 15:49