लोकहित में एंजेलिना जोली - Zee News हिंदी

लोकहित में एंजेलिना जोली

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एंजेलिना जोली की  एक्टिंग के अदा तो सबने देखी है और अपनी खूबसूरत काया से भी एकेडेमी समेत गोल्डन ग्लोब जैसे तमाम अवार्ड अपने नाम किए है. लेकिन इस बारे में कम लोग ही जानते होंगे कि जनहित में भी उनकी भरपूर इच्छा रहती है.

इसी सेवा भाव के कारण उन्हें युनाइटेड नेशंस कॉर्सपोंडेंट एसोसिएशन की तरफ से सिटिजन ऑफ द व‌र्ल्ड अवार्ड के अलावा इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी की तरफ से फ्रीडम अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने अब तक तीन बच्चे भी गोद लिए हैं.

इन बच्चों में से दो यानी जहारा का जन्म इथियोपिया में जबकि शिलोह का जन्म नाम्बिया में हुआ था. एंजेलिना की ख्वाहिश है कि उनके ये बच्चे अपने देश को घूमकर पहचानें, उनसे रूबरू हों. इसी कारण वो अपने पूरे परिवार के साथ सहारा का रेगिस्तान घूमने की योजना बना रही हैं.

एंजेलिना कहती हैं कि वो सहारा रेगिस्तान पार करना चाहती हैं. रेगिस्तान की पूरी सवारी भी वो ऊंट पर बैठकर हीं करना चाहती हैं क्योंकि इसमें घूमनें का मजा दोगुना हो जाएगा. ऊंट पर बैठकर की जाने वाली इस सवारी में करीब 28 दिनों का वक्त लगता है.

वैसे उनकी गोद ली गई बच्ची जहारा और शिलोह भी अफ्रीका वापस जाना चाहती हैं. इस बारे में जोली कहती हैं कि हर किसी को अपना देश प्यारा लगता है. इसलिए वो सब  सहारा जा रहे हैं.

अमेरिका के लॉस एंजिलिस के अलावा फ्रांस के दक्षिणी हिस्से में एंजेलिना और ब्रैड पिट के पास पहले से ही घर है. इसके अलावा एंजेलिना और ब्रैड पिट मिलकर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर अपना नया घर बनाने के लिए भी विचार कर रहे हैं. वैसे अभी बच्चों पर ध्यान देकर और घूमने में ही उनका समय बीत रहा है.

First Published: Wednesday, August 17, 2011, 15:29

comments powered by Disqus