Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 09:16

न्यूयार्क : गायिका जेनिफर लोपेज, लेडी गागा को पीछे छोड़कर विश्व में मनोरंजन जगत की सबसे शक्तिशाली कलाकार बन गई हैं। फोर्ब्स' पत्रिका की बुधवार को प्रकाशित सूची के अनुसार टॉक शो प्रस्तोता ओपराह विनफ्रे दूसरे स्थान पर हैं।
समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार 'लेट्स गेट लाउड' और 'लव डोंट कॉस्ट ए थिंग' की गायिका लोपेज 50वें पायदान से शीर्ष पर पहुंची हैं। वह बीते वर्ष ही 100 सबसे प्रभावशाली फिल्म, टीवी, संगीत और खेल के जगत के सितारों की सूची में शामिल हुई थी।
पत्रिका द्वारा इकट्ठा किए गए आंकडों के अनुसार पिछली गर्मियों में मार्क एंथोनी से अलग हुई लोपेज ने बीते वर्ष पांच करोड़ 20 लाख डॉलर की कमाई की, जो 2010 की उनकी दो करोड़ 50 लाख की कमाई की दोगुना हैं। वहीं अब लेडी गागा सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 17:49