लोपेज, स्मार्ट ने एक दूसरे को भेजे प्यार भरे ट्वीट

लोपेज, स्मार्ट ने एक दूसरे को भेजे प्यार भरे ट्वीट

लॉस एंजिलिस : पॉप मलिका जेनिफर लोपेज और उनके ब्वॉयफ्रैंड कैस्पर स्मार्ट ने एक दूसरे को प्यार भरे ट्वीट पोस्ट किए हैं। ई ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि यह जोड़ा एक दूसरे को प्यार से ‘बीयर’ कहता है और दोनों करीब एक साल से एक दूसरे के साथ घूमते फिरते देखे जा रहे हैं। इस खुशनुमा डेटिंग की पहली सालगिरह पर लोपेज और स्मार्ट ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक दूसरे को बेहद मीठे मीठे संदेश भेजे हैं।

लोपेज ने ट्वीट किया है ‘‘कैस्पर.. बीयर..आज हमारा दिन है। हर दिन खूबसूरत मुस्कारहट के साथ मुझसे मिलने के लिए शुक्रिया..एक खास दिन..प्यार। 25 वर्षीय स्मार्ट ने जवाब दिया ‘‘दुनिया की सबसे प्यारी, उर्जावान, दयालु, खुशमिजाज, खूबसूरत नन्हीं बीयर को हमारी मुलाकात की पहली सालगिरह मुबारक। 43 वर्षीय लोपेज सात साल तक वैवाहिक जीवन बिताने के बाद अपने पति मार्क एंथनी से अलग हो चुकी हैं। इस अलगाव के चार माह बाद स्मार्ट के साथ उन्हें देखा गया। साल भर हो गए, दोनों की डेटिंग जारी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 28, 2012, 10:55

comments powered by Disqus