लोहान के बैग से 10 हजार डॉलर चोरी - Zee News हिंदी

लोहान के बैग से 10 हजार डॉलर चोरी

लॉस एंजिलिस : अदाकारा लिंडसे लोहान की कार से उनका हैंडबैग चोरी हो गया जिसमें नकदी उनका पासपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। बाद में यह हैंडबैग कागजात सहित मिल गया लेकिन उसमें रखे 10 हजार अमेरिकी डॉलर गायब थे।

 

टीएमजैड ऑनलाइन के अनुसार हवाई में छुट्टी मना रही 25 वर्षीय अदाकारा को चोरी के बाद यह डर सताने लगा कि यदि पांच हजार अमेरिकी डॉलर मूल्य का उनका बैग नहीं मिला तो वह फंस जाएंगी क्योंकि इसमें नकदी के साथ ही पासपोर्ट हवाई जहाज का टिकट और परिवीक्षा से संबंधित कागजात थे।

 

यह चोरी उस समय हुई जब लोहान एक पार्टी में थीं। हालांकि अगली सुबह लोहान के लोगों ने एक स्थानीय संदिग्ध व्यक्ति को ढूंढ़ निकाला जिसने शुरू में कुछ भी मालूम होने से इंकार कर दिया लेकिन बाद में वह हैंडबैग लेकर आया और कहा कि यह उसे सड़क पर पड़ा मिला था।

 

लोहान के प्रवक्ता ने बताया कि बैग से 10 हजार अमेरिकी डॉलर की नकदी गायब थी लेकिन सभी कागजात सुरक्षित रखे थे। अदाकारा को नशे में गाड़ी चलाने के एक मामले में परिवीक्षा सुनवाई में अदालत में हाजिर होना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 13, 2011, 11:48

comments powered by Disqus