Last Updated: Sunday, January 15, 2012, 12:02
लॉस वेगास : विस्कोन्सिन के केनोशा की 23 वर्षीय सुंदरी ने लास वेगास में आयोजित भव्य समारोह में ‘मिस अमेरिका’ स्पर्धा का ताज अपने नाम किया। सफेद बिकनी और काले मोतियों से सजा गाउन पहनीं लौरा काइपेलर ने शनिवार रात इस सौंदर्य खिताब पर कब्जा किया। इस सुंदरी ने एक गीत भी प्रस्तुत किया।
मंच पर उनसे सवाल पूछा गया था कि क्या सुंदरियों को यह कहकर राजनीति में आना चाहिए कि मिस अमेरिका सभी का प्रतिनिधित्व करती हैं।
काइपेलर ने जवाब दिया, मिस अमेरिका सभी का प्रतिनिधित्व करती है, इसलिए मुझे लगता है कि राजनीतिक प्रत्याशियों के लिए संदेश है कि वे भी सभी का प्रतिनिधित्व करें। उन्होंने कहा, और इसीलिए किफायत के इस दौर में हमें यह देखना चाहिए कि अमेरिका की क्या जरूरत है, और मुझे लगता है कि मिस अमेरिका को सभी का प्रतिनिधित्व करने की आवश्यकता है। इस प्रतियोगिता में मिस ओकलाहोमा बैट्टी थाम्पसन दूसरे स्थान पर जबकि मिस न्यूयार्क कैटलिन मोंटे तीसरे स्थान पर रहीं।
काइपेलर ने 50 हजार की स्कॉलरशिप और एक साल के लिए खिताब हासिल किया। उन्हें सात जजों के एक समूह ने विजेता चुना। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 15, 2012, 18:52