वर्मा ने कसाब की फांसी का दृश्य शूट किया

वर्मा ने कसाब की फांसी का दृश्य शूट किया

मुम्बई : फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा मुम्बई पर हुए आतंकवादी हमले पर आधारित फिल्म `द अटैक्स ऑफ 26/11` बना रहे हैं। उन्होंने फांसी का दृश्य शूट कर लिया है, जिसके बाद वह राहत महसूस कर रहे हैं।

वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘कसाब की फांसी का दृश्य हमने शूट किया.. निश्चित तौर पर यह अचम्भित करने वाली बात है कि कसाब को फांसी पर लटकाए जाने के एक सप्ताह बाद ही यह दृश्य शूट किया गया।’

वर्मा फिल्म शूट करने में व्यस्त हैं। यह फिल्म मुम्बई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है।

इसमें एकमात्र हमलावर अजमल आमिर कसाब को जिंदा पकड़ा गया था, जिसे 21 नवंबर को फांसी पर लटका दिया गया। वर्मा ने अपनी फिल्म में इस हिस्से को शामिल किया है।

इस फिल्म में नाना पाटेकर तथा संजीव जयसवाल मुख्य भूमिका में हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 18:18

comments powered by Disqus