Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 13:05

लंदन : पॉपस्टार लेडी गागा अपने वर्ल्ड टूर ‘बॉर्न दिस वे बॉल वर्ल्ड’ के लिए टॉपलेस हो गई हैं।
सन ऑनलाइन के मुताबिक, टूर के प्रचार की एक तस्वीर में गागा ने खुद को पारदर्शी प्लास्टिक की एक चादर से खुद को ढक रखा है। हां, पैरों में बूट और सर पर हैट डालना उन्होंने नहीं भूला है।
25 साल की पॉप सनसनी ने इस हफ्ते अपने आने वाले विश्व दौरे के लिए कलाकृतियां जारी की जिनमें वह भूतहे और बर्बर चेहरे में नजर आ रही हैं ।
गागा ने ट्विट किया, द बॉर्न दिस वे दुनिया भर में 110 शो करेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 12, 2012, 18:35