Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 06:32
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: तस्लीमा नसरीन के बाद बॉलीवुड अदाकारा चित्रांगदा सिंह ने हमेशा सुर्खियों में रहने की कोशिश करनेवाली मॉडल पूनम पांडे पर निशाना साधा है। चित्रांगदा सिंह ने ट्वीटर पर किए गए ट्वीट में कहा है - पूनम पांडे से कैसे आप प्रतिस्पर्धा कर सकते है जब वह कबड्डी मैच की खातिर कपड़े उतारने को तैयार रहती है।
गौरतलब है कि पूनम पांडे और चित्रांगदा सिंह के बीच झगड़ा काफी पुराना है। चित्रांगदा ने एक छोटा ही सही लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मकाम तो हासिल कर ही लिया है। लेकिन पूनम पांडे अब भी फिल्मों में कोई मकाम नहीं बना पाई है तभी वह अपनी टॉपलेस तस्वीरें और सनसनीखेज ट्वीट के जरिए खुद को सुर्खियों में बनाए रखने की कोशिश करती है। हाल ही में उन्होंने ट्वीटर पर अपनी टॉपलेस तस्वीर अपलोड कर सनसनी मचाई थी।
हालांकि पूनम पांडे ने इस मसले पर अभी चुप्पी साध रखी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह बोलेंगी नहीं। अब देखना यह है कि क्या पूनम चित्रांगदा को भी उसी अंदाज में जवाब देंगी जिस अंदाज में उन्होंने तस्लीमा नसरीन को दिया था।
First Published: Saturday, March 3, 2012, 12:07