'विकी डोनर साफ-सुथरी फिल्म है' - Zee News हिंदी

'विकी डोनर साफ-सुथरी फिल्म है'

लंदन: अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि निर्माता के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘विकी डोनर’ वीर्यदान जैसे विषय पर बनी होने के बावजूद एक साफ-सुथरी फिल्म है।

 

फिल्म के प्रचार के लिए लंदन आए जॉन ने कहा, ‘काफी अलग और तीखे विषय के बावजूद यह फिल्म साफ-सुथरी है, एक रोमांटिक कॉमेडी है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म निसंतान लोगों के लिए वीर्यदान को एक व्यवहारिक विकल्प के तौर पर पेश करने की दिशा में जागरुकता फैलाएगी।’

 

यह फिल्म 20 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली है और नवोदित कलाकार आयुषमान खुराना और यामी गौतम इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

 

इस फिल्म के प्रोमो पर मिल रही प्रतिक्रियाओं से 39 वर्षीय जॉन काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वे निर्माता के तौर पर अपनी क्षमता को परखना चाहते हैं और फिल्म देखने के बाद लोग वीर्यदान को कहीं अधिक गंभीरता से देखेंगे। शुजित सरकार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 15, 2012, 08:17

comments powered by Disqus