विक्टोरिया का ‘लिप रिंग’ सबसे बड़ा आकर्षण

विक्टोरिया का ‘लिप रिंग’ सबसे बड़ा आकर्षण

विक्टोरिया का ‘लिप रिंग’ सबसे बड़ा आकर्षणलंदन : विक्टोरिया बेकहम को भले उनके फैशन स्टाइल के लिए दुनिया भर में जाना जाता हो लेकिन 2001 में एक कार्यक्रम में उन्होंने ‘लिप रिंग’ क्या पहनी ,वह लेडी गागा और एंजेलिना जोली को पछाड़कर फैशन के क्षेत्र में सदी का सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र बन गयीं ।

डेली मेल की खबर में बताया गया कि एक सर्वेक्षण में पूर्व स्पाइस गर्ल 20 फीसदी मतों के साथ शीर्ष पर चल रही हैं जबकि 2003 में अपने अजीबोगरीब हेयरस्टाइल के कारण उनके पति दूसरे स्थान पर काबिज हैं ।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स के कराए सर्वे में 1000 लोगों से 2000 के बाद के सबसे बड़े फैशन हादसों के बारे में पूछा गया । लेडी गागा का 2010 में पहना गया विवादित मांस परिधान सूची में अगला स्थान पाया ।

पिछले साल ऑस्कर में खूबसूरत पांव के दर्शन कराता हॉलीवुड अदाकारा एजेंलिना जोली का गाउन सूची में सातवां स्थान पाया । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 15:54

comments powered by Disqus