Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 13:59

लास एंजेलिस : रिएल्टी टेलीविजन कलाकार केनडैल जेनर `विक्टोरियाज सीक्रेट` की मॉडल बनना चाहती हैं। किम, कर्टनी और कोल कार्डेशियन की सौतेली बहन और `कीपिंग अप विद द कार्डेशियन` में नजर आ रहीं` केनडैल एक सफल मॉडल हैं। 17 वर्षीया केनडैल हाल ही में रसैल जेम्स की फोटोग्राफी प्रदर्शनी `नोमैड : टू वर्ल्ड्स` में शामिल हुई थीं।
`विक्टोरियाज सीक्रेट` के विज्ञापन फोटोग्राफर रसेल के साथ काम कर रही केनडैल ने इस दौरान कहा कि उन्होंने उन्हें एक बड़ा सुझाव दिया है। वेबसाइट `ईऑनलाइन डॉट कॉम` के मुताबिक, उन्होंने कहा, `यह हमेशा से मेरा सपना रहा है। यह ऐसा है जिसे करने में मुझे खुशी होगी।` (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 13:59