Last Updated: Monday, January 23, 2012, 05:14

ज़ी न्यूज ब्यूरोचेन्नई: तमिल फिल्म स्टार विजय की 'नानबन' बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों खूब कमाई कर रही है। आमिर खान की मशहूर हिन्दी फिल्म '3-इडियट्स' की इस रीमेक को तमिल में शंकर ने बनाया है।
दक्षिण में इस फिल्म ने इस कदर धूम मचा दिया है कि वहां के सुपर स्टार कमल हसन भी अपने आप को इस फिल्म को देखन से नहीं रोक पाए। खासकर उन्होंने विजय की जमकर तारीफ की।
विजय ने कमल हसन को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया था जिसके बाद कमल हसन ने फिल्म में सभी के काम की सराहना की। तमिल सिनेमा की आधिकारिक फैन क्लब ने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी दी।
कमल हसन ने विजय का हौसला बढ़ाते हुए उनको भविष्य में भी ऐसी फिल्में करने का सुझाव दिया।
First Published: Monday, January 23, 2012, 10:55