विज्ञापन के लिए पोर्टमैन हुई निर्वस्त्र

विज्ञापन के लिए पोर्टमैन हुई निर्वस्त्र

लंदन : ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री नताली पोर्टमैन ने डियोर के विज्ञापन के लिए निर्वस्त्र पोज़ दिए हैं। पोर्टमैन ने हाल ही में बेंजामिन मिलीपीड से शादी की है।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ की खबरों के मुताबिक, अभिनेत्री ने इस ब्रांड के नए ‘डियोरस्किन न्यूड रेंज’ के प्रचार के लिए निर्वस्त्र तस्वीरें खिचवाई हैं। यह तस्वीर फोटोग्राफर मारियो सोरेंटी ने खिंची है।

एक तस्वीर में पोर्टमैन ने अपने चेहरे को बालों से ढक रखा है और अर्धनग्न अवस्था में एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं। दूसरी तस्वीर में वह कैमरे के सामने बालों से अपने आगे के हिस्से को ढक कर खड़ी हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 10:00

comments powered by Disqus