Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 16:33

नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को स्वीकार किया कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान से प्रवर्तन निदेशालय ने एक आयातित कार के बारे में पूछताछ की है। वित्त राज्य मंत्री एसएस पलानिमाणिक्कम ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) 1999 के प्रावधानों के तहत जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई आंचलिक कार्यालय ने आयातित टोयोटा लैंड क्रूजर के स्वामित्व के संबंध में अभिनेता सैफ अली खान से पूछताछ की थी ताकि फेमा के संबद्ध प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने संजय राउत के इस सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी कि क्या प्रवर्तन निदेशालय ने हाल में कुछ फिल्मी सितारों (धनाढ्य व्यक्तियों से लग्जरी वाहनों के आयात के संबंध में दिल्ली) मुंबई में पूछताछ की थी। वित्त राज्य मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि निदेशालय ने मुंबई स्थित एक व्यवसायी की 114 करोड़ रूपये की संपत्ति को जब्त किया है। यह संपत्ति उनके कथित तौर पर काले धन को सफेद करने के चलते जब्त की गई।
उन्होंने कहा कि जी हां, सैयद मोहम्मद मसूद द्वारा प्रवर्तित सिटी रेलीकाम और सिटी ग्रुप की अन्य कंपनियों को काले धन को सफेद करने के प्रयासों में शामिल पाया गया। पलानिमाणिक्कम ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच के बाद सैयद मोहम्मद मसूद, उनकी कंपनियों और उनके परिजनों की धन शोधन के अपराध में शामिल 114.83 करोड़ रुपये की संपत्तियों की पहचान कर उन्हें धन शोधन निरोधक कानून 2002 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 16:33