Last Updated: Thursday, December 6, 2012, 18:02

गुडगांव: विदेश में जन्मी और पली-बढ़ी अभिनेत्री कटरीना कैफ को ऐसा नहीं लगा कि उनकी परवरिश के कारण बॉलीवुड में उनके करियर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है ।
28 वर्षीय कटरीना को लगता है कि उनकी परवरिश से उन्हें लाभ ही हुआ है और वह अलग अलग संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करने वाले चरित्रों में फिट बैठी हैं ।
आभूषण ब्रांड गीतांजली की वेबसाइट ‘गीतांजलीशॉप डॉट कॉम’ की लांच पर देर रात कटरीना ने कहा, ‘‘अपने जीवन के पहले 12 वर्ष में मैंने आठ-नौ देशों की यात्रा की थी । इस वर्ष सलमान खान के साथ ‘एक था टाइगर’ और शाहरूख खान के साथ ‘जब तक है जान’ में काम करने के बाद कटरीना ‘धूम 3’ में आमीर खान के साथ नजर आएंगी ।
बॉलीवुड के तीनों खान के बारे में पूछने पर कटरीना ने कहा कि तीनों में समान प्रतिभा और स्टारडम है । उन्होंने कहा कि इसका जवाब देना बहुत कठिन है कि कौन सबसे अच्छा है , लेकिन हां तीनों में एक चीज समान है, उनकी प्रतिभा और स्टारडम । अभिनेत्रियों की दौड़ में शीर्ष पर होने के बारे में कटरीना की सोच थोड़ी अलग है और उनका कहना है कि उनपर नंबर वन बनने का दबाव नहीं है ।
कटरीना ने कहा कि सचमुच मुझमें शीर्ष पर होने की कोई चाहत नहीं है । पेशेवर काम करने के अलावा मैं अपने दोस्तों के साथ रहना पसंद करती हूं और उनमें से ज्यादातर फिल्म जगत में नहीं हैं । (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 6, 2012, 18:02