Last Updated: Sunday, March 25, 2012, 04:54
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: कनाडा की पॉर्न स्टार सनी लियोन ने यह सोचा भी नहीं होगा कि वह बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद बॉलीवुड सिनेमा के लिए सुर्खियां बन जाएंगी। वह भी तब जब कि उनकी अदाकारी का जलवा किसी ने अभी तक देखा भी नहीं है। सनी लियोन इस वक्त मुंबई में है जहां वह जिस्म-2 फिल्म की शूटिंग में बिजी है।
अदाकारी के टिप्स सीखते हुए ही सनी बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन की द डर्टी पिक्चर फिल्म देखने के बाद उनकी कायल हो गई है। इस फिल्म को देखने के बाद सनी ने विद्या बालन की तारीफों के पुल बांधे है।
सनी लियोन ने एक अखबार के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा है “ मुझे लगता है कि विद्या ने द डर्टी पिक्चर फिल्म में शानदार अभिनय किया है। मैंने सोचा भी नहीं था कि इस फिल्म को देखने के बाद मुझपर इतना गहरा प्रभाव पड़ेगा। विद्या बालन ने वास्तव में इस फिल्म में अपने अभिनय के जरिए मुझपर कब्जा कर लिया है। इस फिल्म से विद्या का कैरेक्टर पूरी तरह मुझमें समा गया है। सनी लियोन ने कहा कि मुझे खुशी होगी कि मैं उनसे मिलकर कुछ सीखूं। "
सनी को ठीक से हिंदी नहीं आती लिहाजा जिस्म-2 में वह खूबसूरती से हिंदी का उच्चारण कर सकें इसके लिए वह पुरजोर कोशिश कर रही है। जिस्म-2 में वह बेहतर कर सकें इसके लिए वह हर मुमकिन कोशिश कर रही है।
First Published: Sunday, March 25, 2012, 10:26