Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 11:38

नई दिल्ली : 'डर्टी पिक्चर' में शानदार अभिनय के लिए बुधवार को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी गईं अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि उन्हें अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि वह यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकी हैं। विद्या को पहली बार किसी फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। वर्ष 2005 में विद्या ने अपनी फिल्म 'परिणीता' के लिए आईआईएफए अवार्ड हासिल किया था।
विद्या ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि मैं इस पर यकीन करना चाहती हूं, मेरा बहुत पुराना सपना पूरा हुआ। मैं इस सफलता के लिए निर्देशक मिलन लूथरा को धन्यवाद करना चाहती हूं। यह सचमुच अविश्वसनीय है। यह देश का सबसे बड़ा फिल्म सम्मान है। यह बहुत खास है। मेरे लिए हर पुरस्कार खास है लेकिन इसकी विशेष महत्ता है क्योंकि मैंने इसे पहली बार हासिल किया है।
कामुक फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन से प्रेरित फिल्म डर्टी पिक्च र में विद्या के अलावा नसीरूद्दीन शाह, तुषार कपूर और इमरान हाशमी ने काम किया है। यह फिल्म दो दिसंबर, 2011 (स्मिता के जन्मदिन के दिन) प्रदर्शित हुई थी। व्यावसायिक तौर पर सफल इस फिल्म ने विद्या को शानदार अभिनय के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिलाया था। इसके अलावा इस फिल्म के जरिये विद्या ने कलर स्क्रीन अवार्ड भी जीता था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 17:08