Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 12:53
कोलकाता : मेट्रो रेल के अधिकारियों ने विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘कहानी’ के उस दृश्य को हटाने को कहा है जिसमें अभिनेत्री को एक तेज रफ्तार ट्रेन के आगे धक्का देते दिखाया गया है। मेट्रो प्रवक्ता प्रत्यूष घोष ने बताया कि फिल्म निर्माता से उस खास क्लिप को ट्रेलर और फिल्म से हटाने को कहा गया है।
फिल्म अगले शुक्रवार को रिलीज हो रही है। प्रवक्ता ने बताया, हमने निर्देशक के साथ हाल में मुलाकात की और उन्होंने हमें बताया कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। वह हमें पूरे दृश्य का वीडियो एक अथवा दो दिन में भेजेंगे और फिर हम कोई फैसला लेंगे। फिल्म के ट्रेलर में गर्भवती बालन को कालीघाट स्टेशन में एक ट्रेन पकडने के लिये इंतजार करते दिखाया गया है जहां उसके पास खडा एक व्यक्ति उसे खतरनाक ढंग से पटरी पर धकेलता है।
पटरी पर अक्सर जान देने की घटनायें कोलकाता मेट्रो के लिये सिरदर्द रहा है। 1984 से परिचालन शुरू होने के बाद से करीब 234 व्यक्ति आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 4, 2012, 19:01