Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 12:17

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और सिद्धार्थ राय कपूर जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दूल्हा और दुल्हन दोनों के घरों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, विद्या बालन और सिद्धार्थ आज अपने संगीत समारोह का आयोजन करेंगे, जो बिल्कुल निजी तौर मनाया जाएगा। संगीत समारोह में आने वाले मेहमान दोनों पक्षों के खास दोस्त और पारिवारिक सदस्य ही होंगे।
यह संगीत समारोह विद्या बालन के आवास पर आयोजित किया जाएगा। कथित तौर पर उनके कजिन्स ने तो इस समारोह के लिए पहले से पूरी तैयारियां कर रखी है। सूत्रों के अनुसार, विद्या ने इस खास अवसर के लिए जमकर तैयारियां की हैं। खुद विद्या भी इस कार्यक्रम में कुछ प्रस्तुति दे सकती है और इसके लिए उन्होंने हामी भर दी है।
विद्या आागामी फिल्म घनचक्कर के लिए जल्द से जल्द शूटिंग खत्म कर लेना चाहती हैं क्योंकि इसके बाद वह शादी में व्यस्त हो जाएंगी। इस बात की संभावना है कि सिद्धार्थ से शादी के बाद विद्या बालन फिल्मों से लंबा ब्रेक ले सकती हैं। अपने हनीमून के लिए विद्या की कैरिबयाई देशों के आइलैंड में जाने की तैयारी है। यह शादी पंजाबी और तमिल दोनों रीति रिवाजों से होगी। बाद में सिद्धार्थ के घर में रिसेप्शन रखा जाएगा। यह जोड़ा आगामी 14 दिसंबर को एक-दूजे के हो जाएंगे।
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 12:17