विद्या-सिद्धार्थ की शादी की तैयारियों में क्या होगा खास

विद्या-सिद्धार्थ की शादी की तैयारियों में क्या होगा खास

विद्या-सिद्धार्थ की शादी की तैयारियों में क्या होगा खासज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन और सिद्धार्थ राय कपूर की शादी की शहनाई बजने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए है। विद्या बालन की शादी की साड़ियों की डिजाइन तैयार की है डिजाइनर सव्यसाची मुखर्जी ने। प्योर सिल्क की इन 18 साड़ियों को तमिलनाडु से मंगाया गया है जिसमें पारंपरिक टच देने का काम किया है उनके पसंदीदा डिजाइनर सव्यसाची ने। इन साड़ियों पर खास काम किया गया है जिससे विद्या बालन दुल्हन के पोशाक में खूबसूरत दिखे।

इस शादी की इन्वीटेशन लिस्ट में अमिताभ बच्चन (परिवार के साथ), एकता कपूर, मिलन लूथारिया, विशाल भारद्वाज, आर के बाल्की सहित कई लोग शामिल है।

कहा जा रहा है कि 11 दिसंबर को शादी के दौरान पंजाबी रीति रिवाज के मुताबिक संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। फिर उसके बाद 14 दिसंबर को तमिलनाडु रीति रिवाज के तहत संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद हाई-प्रोफाइल रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।

First Published: Thursday, November 22, 2012, 13:19

comments powered by Disqus