विद्या-हाशमी की फिल्म ‘घनचक्कर` को U/A प्रमाणपत्र

विद्या-हाशमी की फिल्म ‘घनचक्कर` को U/A प्रमाणपत्र

विद्या-हाशमी की फिल्म ‘घनचक्कर` को U/A प्रमाणपत्रमुंबई : अभिनेत्री विद्या बालन व अभिनेता इमरान हाशमी अभिनीत `घनचक्कर` को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने यू/ए प्रमाणपत्र दिया है। फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता इस बात से खुश हैं।

गुप्ता ने कहा, "`घनचक्कर` मनोरंजन से भरपूर मसाला फिल्म है और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया मिलने का इंतजार कर रहा हूं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हास्य से भरपूर इस रोमाचंक फिल्म को देखने के लिए लोग परिवार सहित पहुंचेंगे।"

फिल्म में इमरान जहां मराठी पुरुष के रूप में नजर आएंगे तो विद्या उनकी पंजाबी पत्नी बनी हैं। फिल्म 28 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 15:47

comments powered by Disqus