विधायकों ने राजेश के गीतों को गाकर दी श्रद्धांजलि

विधायकों ने राजेश के गीतों को गाकर दी श्रद्धांजलि

विधायकों ने राजेश के गीतों को गाकर दी श्रद्धांजलिपणजी: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के निधन पर उनके चाहने वाले गमगीन हैं, लेकिन गोवा के विधायकों ने बड़े ही अनोखे अंदाज में संवेदना प्रकट की। इन लोगों ने काका की फिल्मों के कुछ मशहूर गानों को गुनगुनाकर अपने चहेते अभिनेता को श्रद्धांजलि दी।

विधानसभा में एक शोक प्रस्ताव लाया गया था। इस पर भाजपा के कई विधायकों ने गाने गाए। इन विधायकों में महादेव नायक और सुभाष फल देसाई प्रमुख रहे।

विधायकों ने ‘ये शाम मस्तानी’, ‘चल चल मेरे साथी’ और ‘रूप तेरा मस्ताना’ जैसे राजेश खन्ना के कुछ मशहूर गाने गाए।

खन्ना के निधन पर लाया गया शोक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। खन्ना का कल निधन हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 17:25

comments powered by Disqus