Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 05:28
मुम्बई : अमिताभ बच्चन के पास जितनी कारें होंगी उससे ज्यादा ड्राइवर होंगे, बावजूद इसके टॉक शो प्रस्तोता ओपरा विनफ्रे के लिए उन्होंने खुद ही कार चलाई। सोमवार रात खुद बिग बी कार चलाकर ओपरा को पार्टी में ले गए।
मुम्बई पहुंचने के बाद ओपरा बच्चन परिवार से मुलाकात के लिए उनके आवास जलसा पर पहुंची थी। वहां उन्होंने अभिषेक, ऐश्वर्या व उनकी दो माह की बेटी से मुलाकात की। अमिताभ के घर एक घंटा बिताने के बाद ओपराह उनके व अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ पार्टी के लिए रवाना हुईं। उन्होंने इस अवसर के लिए साड़ी पहनी थी।
बिग बी अक्सर कार की पिछली सीट पर नजर आते हैं लेकिन ओपरा से मुलाकात से वह इतने खुश थे कि खुद ही ड्राइविंग कर ओपरा को सोशलाइट परमेश्वर गोदरेज के आवास पर ले गए। गोदरेज ने ओपरा के सम्मान में सितारों से भरी पार्टी आयोजित की थी।
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'ओपरा हमारे घर आईं, वह हमसे मिली और बच्ची को आशीर्वाद दिया। मैं उन्हें उनके सम्मान में आयोजित पार्टी में ले गया। ओपरा साड़ी में बहुत प्यारी दिख रही थीं।' ओपरा इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। वह यहां जयपुर साहित्य महोत्सव में शामिल होंगी और यहां अपने नए शो 'नेक्स्ट चैप्टर' की शूटिंग करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 14:16