Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 16:28

मथुरा : भारत के पहले दौरे में अमेरिकी टॉक शो क्वीन ओपरा विनफ्रे गुरुवार को वृंदावन में भारतीय विधवा महिलाओं की कथित दुर्दशा पर नए टीवी कार्यक्रम की शूटिंग कर रही थी। इसी दौरान उनके बॉडीगार्ड और स्थानीय पत्रकारों के साथ झड़प हो गयी।
पुलिस ने बताया कि विनफ्रे के दौरे को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों की कुछ वीडियो कैमरा कथित रूप से टूटने की शिकायत के बाद अमेरिकी टीवी स्टार विनफ्रे के तीन भारतीय सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें बाद में आपसी सुलह के बाद रिहा कर दिया गया।
ओपरा विनफ्रे दो अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों और एक दर्जन से अधिक भारतीय सुरक्षाकर्मी के साथ वृंदावन पहुंची थी। उन्होंने तड़के पत्थरपुरा स्थित ‘भगवान भजनाश्रम’ पहुंचकर विधवा महिलाओं पर वृत्तचित्र फिल्माया। वह अपने नये शो ‘नेक्स्ट चैप्टर’ की शूटिंग के सिलसिले में भारत में हैं।
उन्होंने बताया कि बाद में ‘मां धाम’ (विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं के लिये संचालित आश्रय) गई। वहां सुबह आठ बजे से ही कड़ाके की ठंड़ में सभी महिलाओं को लॉन में बैठा कर शूटिंग की जा रही थी। पुलिस के अनुसार, दो अमेरिकी सुरक्षागार्डों सहित दर्जन भर से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को ‘मां धाम’ से निकाल दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक राम किशोर ने बताया कि दोनों ही स्थल शूटिंग के लिए प्रतिबंधित नहीं है, जबकि बांके बिहारी मंदिर आदि कुछ स्थानों पर शूटिंग में आपत्ति है तो वहां बिना इजाजत ऐसी शूटिंग नहीं की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद ओपरा विनफ्रे की टीम शूटिंग के लिए आगरा रवाना हो गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 21:59