Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 05:36
लॉस एंजिलिस : अभिनेता विल फेरेल ने अपनी नई फिल्म के शूटिंग के दौरान नया ट्रेलर मंगाया क्योंकि उन्हें ऐसा शक हो गया था कि उनके पहले वाले ट्रेलर पर कोई बुरा साया है।
फनीमैन इस समय ‘डॉग फाइट’ की शूटिंग न्यू ओरलियोंस में कर रहे हैं और इस बात को लेकर बड़े भयभीत थे कि उनके ट्रेलर के भीतर भूत घुस आए हैं। और जब तक प्रोड्यूसरो ने नया ट्रेलर नहीं मंगा दिया फेरेल ने पुराने वाले के भीतर घुसने से पूरी तरह इनकार कर दिया।
शोबिज की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘शूटिंग के दौरान ब्रेक में विल आराम करने के लिए ट्रेलर के भीतर गए लेकिन वहां उन्होंने खड़खड़ाहट की आवाज सुनी। इतना ही नहीं बाथरूम से भी अजीबोगरीब आवाजें आ रही थीं।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 11:06