Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 19:14

नई दिल्ली : हनी सिंह ने दावा किया है कि वह उल्टे सीधे विवादों के दम पर उद्योग में नहीं टिके हैं।
उनतीस वर्षीय गायक ने कहा कि वह अपने मेधा के बल पर संगीत कारोबार में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
अश्लील गाना गाने को लेकर हनी सिंह के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।
सिंह ने कहा, ‘पहली बात कि मैंने वह गाना (बलात्कारी) लिखा ही नहीं। जब मैं अच्छा काम कर सकता हूं तो मैं इतना बेवकूफ नहीं है कि उल्टे सीधे विवाद पैदा करूं। ऐसे लोग हैं जो इन हथकंडों पर टिके रहते हैं, मैं उनमें से नहीं हूं।’
‘मैं बलात्कारी हूं’ नामक गाना गाने पर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। रिकार्डिंग आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले हनी सिंह बाद में भांगड़ा प्रोड्यूसर बने। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 19:14