Last Updated: Friday, February 3, 2012, 06:23
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने आज पारंपरिक मराठी रीति से मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शादी रचाई। जेनेलिया और रितेश पिछले आठ वर्ष से एक-दूसरे को पसंद करते थे लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा पिछले साल ही किया।
सफेद शेरवानी, लाल रंग की पगड़ी और सेहरा सजाए रितेश घोड़ी चढ़ कर होटल पहुंचे। जेनेलिया ने रितु कुमार का डिजाइन किया हुआ लाल और सुनहरे रंग की कढ़ाई का लहंगा पहना था। ग्रैंड हयात के पास से ही निकले इस बारात में दूल्हे के पिता कांग्रेस के मंत्री विलासराव देशमुख ने भूरे रंग की शेरवानी पहनी थी। विवाह में शामिल होने वाले राजनीतिक हस्तियों में शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुबोध कांत सहाय, सुनील ठाकरे और जॉनी जोसेफ आदि शामिल थे।
बॉलीवुड से विवाह में शामिल होने वालों में शाहरूख खान, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, काजोल और अजय देवगन, अक्षय कुमार, साजिद खान, करण जौहर, शाहिद कपूर, आशुतोष गोवारिकर, साजिद नाडियाडवाला, सतिश शाह, असिन, जैकी भगनानी, वशु भगनानी, रमेश तुरानी, निश्का और नीता लुला प्रमुख रहे।
रितेश ने अपने विवाह से पहले कल शाम को ट्विटर पर लिखा था ‘बतौर कुंवारा आज मैंने आंतिम सूर्यास्त देखा है।’’ आज विवाह के तुरंत बाद रितेश ने ट्विटर पर अपनी और जेनेलिया की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन लिखा ‘मिस्टर एण्ड मिसेज देशमुख’। इस नवविवाहित दंपति की फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया’ 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 3, 2012, 17:19