Last Updated: Thursday, September 22, 2011, 04:44
मुंबई: मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सुरेश ओबरॉय और विवेक ओबरॉय को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है.
गैंगस्टर रवि पुजारी ने सुरेश और विवेक ओबरॉय को फोन पर धमकी दी और पांच करोड़ रुपए की फिरौती की मांगी है.
विवेक ओबेरॉय ने पुलिस में शिकायत की कि उन्हें एक शख्स ने खुद को रवि पुजारी गिरोह का सदस्य बताते हुए फोन कर पांच करोड़ रुपए की राशि मांग रहा है.
सूत्रों के मुताबिक विवेक ने शहर पुलिस आयुक्त के कार्यालय और जुहू पुलिस थाने में लिखित शिकायत देकर कहा है कि उन्हें रवि पुजारी गिरोह के एक सदस्य से धमकियां दी जा रही हैं.
पुलिस हरकत में आ गई और जांच में जुट गई है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये फोन किस देश से किए जा रहे हैं.
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से अलग होकर रवि पुजारी ने अपना अलग गैंग बनाया. इसके पहले भी उसकी ओर से कई नामचीन लोगों को धमकी देने के मामले सामने आ चुके हैं.
First Published: Thursday, September 22, 2011, 10:14