Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 11:30

लंदन : खबर है कि पॉप साम्राज्ञी मडोना 200 सदस्यों की टीम के साथ विश्व भ्रमण पर निकली हैं, जिनमें 30 उनके अंगरक्षक, उनका निजी रसोइया और एक योग प्रशिक्षक भी शामिल है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 53 वर्षीय मडोना आजकल अपने ‘एमडीएनए’ विश्व भ्रमण पर हैं।
इस विश्व भ्रमण पर निकली मडोना अपनी सुंदरता और पोशाकों को लेकर भी काफी सजग हैं। उनके ड्रेसिंग रूम में विशेष तरह की पोशाकों को तरजीह दी गई है। परिधानों के रंग और गुणवत्ता का भी खास ख्याल रखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 11:30