Last Updated: Monday, February 11, 2013, 13:28
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: निर्देशक और अभिनेता कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। विवादों में आने और रिलीज में देरी के बावजूद इस फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में 100 करोड़ का कारोबार कर बॉक्स ऑफिस प धमाल मचा दिया है।
इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में राहुल बोस ने अफगानी अल-कायदा जेहादी की भूमिका निभाई हैं, उन्होंने ही इस फिल्म की कामयाबी से खुश होकर ट्विट किया और 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की जानकारी दी।
45 वर्षीय राहुल बोस ने कहा कि विश्वरूपम ऐसी पहली फिल्म है जो मेरे लिए खास है। क्योंकि यह मेरी इकलौती फिल्म है जिसने 100 करोड़ का कारोबार किया है। पूरी टीम के साथ खासकर कमल हासन को इसके लिए बधाई।
उन्होंने कहा है कि `विश्वरूपम` बॉक्स ऑफिस पर अबतक 120 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
First Published: Monday, February 11, 2013, 13:28