`विश्वरूपम` की रिलीज पर फैसला 28 जनवरी को

`विश्वरूपम` की रिलीज पर फैसला 28 जनवरी को

`विश्वरूपम` की रिलीज पर फैसला 28 जनवरी कोज़ी न्यूज ब्यूरो

चेन्नई: मद्रास हाईकोर्ट ने दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हसन की फिल्म `विश्वरूपम` की रिलीज पर रोक लगा दी है। मद्रास हाईकोर्ट ने कहा है कि फिल्म रिलीज पर फैसला 28 जनवरी को लिया जाएगा।

इससे पहले जजों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 26 जनवरी को रखी जाएगी। फिल्म देखने के बाद जज की इसकी रिलीज को लेकर फैसला करेंगे।

गौरतलब है कि एक धार्मिक समुदाय के विरोध के बाद तमिलनाड़ु सरकार ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। इस रोक के खिलाफ कमल हसन ने मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया था।

तमिलनाडु सरकार ने संबंधित जिलाधिकारियों से कहा है कि वे कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जरूरी कानूनी प्रावधान लागू करें। बहरहाल, फिल्‍म के प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है।

विश्वरूपम के विवाद को लेकर कमल हसन ने गुरुवार को सफाई भी दी है। उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि इस फिल्म के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है और यह किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है।

कमल हासन के बैनर राजमकल फिल्म इंटरनैशनल तले बनी फिल्म `विश्वरूपम` बनने के साथ विवादों में है। इसे एक साथ हिन्दी, तमिल और तेलुगू में बनाया गया है।

कमल हासन की यह बेहद ही महत्वाकांक्षी फिल्म है। `विश्वरूपम` तमिल और तेलगु में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी जबकि हिन्दी में 6 फरवरी को रिलीज होनेवाली थी।

First Published: Thursday, January 24, 2013, 19:54

comments powered by Disqus