`विश्वरूपम` के बाद अब विवादों में घिरी मणि रत्नम की `कडल`

`विश्वरूपम` के बाद अब विवादों में घिरी मणि रत्नम की `कडल`

`विश्वरूपम` के बाद अब विवादों में घिरी मणि रत्नम की `कडल`ज़ी न्यूज ब्यूरो

चेन्नई: कमाल हासन की फिल्म विश्वरूपम के बाद अब जानेमाने दक्षिण फिल्मों के निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म कडल भी विवादों में फंस गई है। इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर भी धार्मिक-संगठनों द्वारा विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है।

मणि रत्नम की इस फिल्म को लेकर कुछ आपत्तिजनक अंश हटाने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म के कुछ तथाकथित आपत्तिजनक सीन को लेकर कुछ धार्मिक संगठनों ने नाराजगी जताई है और फिल्म से इन दृश्यों को हटाने की मांग की है।

ईसाई समुदाय के लोगों ने इस फिल्म से 6 सीन हटाए जाने की मांग की है। उनका आरोप है कि ये दृश्य धार्मिक भावनाओं पर चोट कर सकते हैं।

इस फिल्म से इन तथाकथित विवादित दृश्यों को हटाने के लिए रेव क्रिस्टीड्यूस ने शहर के पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है। कडल फिल्म तमिल भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है समुद्र।

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 15:10

comments powered by Disqus