‘विश्वरूपम’ पर पाबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे कमल हासन- ‘Vishwaroopam’: Kamal Haasan to move Supreme Court against ban on film

‘विश्वरूपम’ पर पाबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे कमल हासन

‘विश्वरूपम’ पर पाबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे कमल हासनज़ी न्यूज ब्यूरो

चेन्नई: फिल्म ‘विश्वरूपम’ के निर्माता-निर्देशक-अभिनेता कमल हासन को तगड़ा झटका लगा है। मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु में फिल्म की रिलीज पर अगले आदेश तक बैन का आदेश दिया है। राज्य सरकार की अर्जी पर हाईकोर्ट की दो सदस्यीय बेंच ने फिलहाल फिल्म पर बैन का फैसला दिया। इस मुद्दे पर अगली सुनवाई कोर्ट सोमवार को करेगी। इस फैसले के खिलाफ कमल हासन ने सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया है।

इससे पहले कल हाईकोर्ट की एक सदस्यीय बेंच ने विश्वरूपम पर से पाबंदी हटा ली थी और तमिलनाडु में इसके प्रदर्शन की इजाजत दे दी थी। लेकिन कमल हासन ने हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिलने तक फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया। अब डबल बेंच ने इसपर रोक लगाते हुए अगली सुनवाई सोमवार को तय की है।

हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद विश्‍वरुपम पर तमिलनाडु में फिलहाल रोक जारी रहेगी। यह रोक 6 फरवरी तक रहेगी। सोमवार को इस मामले की अगली सुनवाई होगी, जिसमें तय किया जाएगा कि रोक हटाई जाए या नहीं।

इससे पहले, कमल हासन ने कहा था कि मैंने विश्वरूपम में पवित्र कुरान से संबंधित कुछ दृश्यों को हटाने पर सहमति जताई थी। बताया जा रहा है कि कमल हासन का इस मामले में विरोध कर रहे मुस्मिल संगठनों के साथ समझौता हो गया है। कमल विश्‍वरुम से विवादित डॉयलाग भी हटाने के लिए मान गए हैं।

गौरतलब है कि फिल्‍म के कुछ हिस्‍सों पर संगठनों ने ऐतराज जताया था। कमल हासन ने एक बयान में कहा कि फिल्‍म से कुछ विवादित सीन हटाए जा सकते हैं और कुछ संवाद भी हटाए जा सकते हैं।

इससे पहले, अपनी फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर रोक को लेकर अभिनेता-निर्माता कमल हासन ने भावुक होते हुए कहा कि तमिलनाडु सरकार नहीं चाहती कि वह राज्य में रहें और वह रहने के लिए देश या विदेश में किसी ‘धर्मनिरपेक्ष’ स्थान की तलाश कर सकते हैं। मुझे तमिलनाडु को छोड़कर कश्मीर से लेकर केरल तक धर्मनिरपेक्ष राज्य की तलाश करनी होगी। तमिलनाडु सरकार मुझे यहां नहीं देखना चाहती है।

बताया जा रहा है कि 100 करोड़ की अनुमानित राशि से बनी इस फिल्म के लिए अभिनेता ने अपनी पूरी संपत्ति दांव पर लगा दी। उन्होंने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन में देरी की वजह से हुए नुकसान की वजह से वह अपना घर खो सकते हैं। हासन ने कहा कि उन्हें अभी अंतरिम राहत मिलनी बाकी है क्योंकि पुलिस ने आज फिल्म के शो ‘शुरू किए और फिर बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ मैं इस राजनीतिक खेल में मोहरा बन गया हूं। मुझे नहीं पता कौन खेल खेल रहा है।

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 18:02

comments powered by Disqus