`विश्वरूपम’ पर फैसला मंगलवार तक के लिए टला- ‘Vishwaroopam’: Madras High Court to pass verdict on Kamal Haasan’s film today

`विश्वरूपम’ पर फैसला मंगलवार तक के लिए टला

`विश्वरूपम’ पर फैसला मंगलवार तक के लिए टलाचेन्नई : मद्रास उच्च न्यायलय ने फिल्म 'विश्वरूपम' पर प्रतिबंध के मामले में फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया है। न्यायमूर्ति के. वेंकटरमन ने अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन से तमिलनाडु सरकार के साथ समझौते के तरीके ढूंढ़ने के लिए कहा है। वेंकटरमन ने 26 जनवरी को एक निजी प्रदर्शन में यह फिल्म देखी। 58 वर्षीय हासन इस सुनवाई के दौरान सोमवार को उपस्थित नहीं थे और उनके सरकार के अधिकारियों से मुलाकात करने की सम्भावना है।

तमिल-तेलुगू संस्करण की यह फिल्म 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन मुस्लिम संगठनों द्वारा फिल्म में उनके समुदाय को गलत तरीके से पेश करने की शिकायत किए जाने के बाद तमिलनाडु सरकार ने इसके प्रदर्शन पर दो सप्ताह तक के लिए रोक लगा दी थी।

मद्रास उच्च न्यायालय ने 25 जनवरी को फिल्म के प्रदर्शन पर 28 जनवरी तक रोक लगा दी थी। जज को 26 जनवरी को यह फिल्म देखनी थी और सोमवार को इस पर फैसला सुनाना था।

'विश्वरूपम' केरल, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक के कुछ हिस्से में प्रदर्शित की गई थी लेकिन इसके पहले शो के बाद यहां भी इस पर रोक लगा दी गई। फिल्म पर 26 जनवरी को मलेशिया सरकार ने भी प्रतिबंध लगा दिया था।

इस फिल्म के समर्थन में आगे आए दक्षिण-भारतीय अभिनेता रजनीकांत, अजित कुमार, पार्थेपन और फिल्म निर्देशक भारतीराजा व फिल्म निर्माता मुक्ता श्रीनिवासन ने मुस्लिम समुदायों से इसका शांतिपूर्ण प्रदर्शन होने देने की अपील की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 09:31

comments powered by Disqus