विस्फोट के बाद 'मौसम' की पार्टी रद्द - Zee News हिंदी

विस्फोट के बाद 'मौसम' की पार्टी रद्द

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुए बम विस्फोट के बाद फिल्म 'मौसम' के निर्माताओं ने फिल्म के संगीत की सफलता के लिए रखी गई पार्टी को रद्द कर दिया है. इसके संगीत के हिट होने की खुशी में जश्न मनाने को आज एक पार्टी रखी गई थी. लेकिन इस विस्फोट के मद्देनजर आयोजन को रोक दिया गया है. इस विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 76 घायल हुए हैं.

 

फिल्म के प्रचारक ने जानकारी दी कि दिल्ली में सुबह हुए विस्फोट की वजह से बुधवार को होने वाली 'मौसम' की जश्न पार्टी रद्द कर दी गई है. 'मौसम' 16 सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है. शाहिद कपूर व सोनम कपूर ने इसमें मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर की निर्देशित यह पहली फिल्म है. इसका संगीत प्रीतम ने तैयार किया है.

 

बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नंबर पांच के बाहर सुबह दस बजे के बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ था.

First Published: Thursday, September 8, 2011, 09:49

comments powered by Disqus