Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 10:52

लॉस एंजिलिस : मशहूर मैगजीन ‘वोग’ के सितंबर महीने के अंक में कवर पेज पर लेडी गागा भले ही गजब ढा रही हों लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी बयां करते एक वीडियो पर यकीन करें तो उन्होंने इस तस्वीर के लिए खूब मेक-अप किया था।
‘रडार ऑनलाइन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वोग’ की ओर से जारी वीडियो में 26 साल की गागा कवर पेज की तस्वीर से बिल्कुल ही अलग नजर आ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गागा की इस कारस्तानी से कई प्रकाशक काफी खफा हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 10:52