वीना के न्यूड होने की सच्चाई सामने आई - Zee News हिंदी

वीना के न्यूड होने की सच्चाई सामने आई

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई : वीना मलिक की कथित नग्न तस्वीर के प्रकाशन से लेकर मानहानी का मुकदमा और सामने आए विवाद , सब फिक्स था। ऐसा लग रहा था जैसे किसी स्टार को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा हो और वीना मलिक ने भी जमकर इसका फायदा उठाया।

 

 

एक दैनिक समाचार से बात करते हुए एक फैशन डिजाइनर उमैर जाफर ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा है कि यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित था। उन्होंने कहा, ‘एफएचएम मैगजीन में वह तस्वीर प्रकाशित होने से कुछ दिन पहले मुझे फोटोग्राफर विशाल सक्सेना ने कहा कि एक बड़े धमाके के लिए तैयार हो जाओ। वीना मलिक ने टॉपलेस तस्वीर जरूर खिंचवाई थी पर उसे तकनीक की मदद से किसी और की तस्वीर में नग्न करके दिखाया गया। और यह सभी लोगों की सहमती से हुआ।‘

 

 

जाफर ने कहा कि इस मामले को भारत और पाकिस्तान में ध्यानपूर्वक और सभी तथ्यों को जानकर तैयार किया गया था, यहां तक की वीना को भी इसका जानकारी थी।



 

लोगों की इस पर शक न हो इसके लिए मानहानी का नोटिस दिया और मुकदमा, धमकी सहित पब्लिसिटी किया गया। इस नोटिस का प्रकाशक की तरफ से जवाब भी पहले ही तैयार कर लिया गया था। ये सब की मिलीभगत का नतीजा था।

 

बतौर जाफर, वीना के स्यंवर वाले रिएलिटी शो को अधिक प्रचार और मीना को भारत में और मशहूर बनाने के लिए भी इस तस्वीर का सहारा लिया गया। विशाल ने उन्हे बताया कि वीना बड़ा धमाका कर अन्य भारतीय अभिनेत्रियों की तुलना में घर-घर छा जाना चाहती थी।

First Published: Sunday, December 11, 2011, 16:10

comments powered by Disqus