Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 08:21

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की अदालत में एक याचिका दायर की गई है जिसमें अधिकारियों को अदाकारा वीना मलिक के खिलाफ अश्लीलता और देशद्रोह का मामला दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई है।
एक भारतीय पत्रिका में अदाकारा की निर्वस्त्र तस्वीर छपने के बाद उपजे विवाद के बीच याचिका में उनके पासपोर्ट को जब्त करने की भी मांग की गई है।
मलिक के खिलाफ इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सलीमुल्ला खान ने याचिका दायर की। याचिका में खान ने दलील दी कि अश्लील हरकतों, देशद्रोह, पाकिस्तानी सेना के जवानों की पोशाक पहनने और मानहानि के कारण पाकिस्तान दंड संहिता के मुताबिक अदाकारा पर मामले चलने चाहिए।
न्यायमूर्ति मोहम्मद अनवर कासी ने अपने कक्ष में मामले पर विचार किया और इस पर आगे की सुनवाई करने का फैसला किया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 8, 2011, 14:23