Last Updated: Sunday, December 2, 2012, 18:18
देहरादून : भारत में आस्ट्रेलियाई फिल्मोत्सव में यहां प्रदर्शित ‘ब्लैक एंड व्हाइट एंड सेक्स’ के निर्माता ने कहा है कि उनकी फिल्मी वेश्याओं के बारे में रूढ़िवादी धारणाओं को तोड़ने वाली है।
विंटर ने बताया कि केन्द्रीय पात्र में एक वेश्या के तौर पर सेक्स और कामुकता को लेकर यह फिल्म सोचने के लिए मजबूर करने वाली है। वह यहां पर अपनी पहली निर्देशित फिल्म के पूर्वालोकन के लिए आये थे।
56 वर्षीय आस्ट्रेलियाई निर्देशक ने इस फिल्म की पटकथा दो साल में पूरी हुयी और आठ दिन फिल्म की शूटिंग की। इसमें आठ अभिनेत्रियों ने भूमिका निभाई है।
पिछले सप्ताह इस फिल्म को बेहतरीन प्रयोगात्मक फिल्म की श्रेणी में आस्ट्रेलियाई टीचर्स ऑफ मीडिया (एटीओएम) पुरस्कार से नवाजा गया था।
विंटर ने पीटीआई को बताया कि फिल्म बनाने के पीछे एकमात्र कारण वेश्याओं को लेकर रूढ़िवादी धारणाओं को तोड़ना था । एक वेश्या सबसे पहले एक इंसान और एक महिला है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 2, 2012, 18:18