वेस्ट से बच्चे पैदा करना चाहती हैं करदाशियां

वेस्ट से बच्चे पैदा करना चाहती हैं करदाशियां

वेस्ट से बच्चे पैदा करना चाहती हैं करदाशियां लॉस एंजिल्स : टेलीविजन की मशहूर अदाकारा एवं सोशलाइट किम करदाशियां अपने नए पुरुष मित्र कान्ये वेस्ट से बच्चे पैदा करना चाहती हैं। इसके लिए वह वेस्ट से बातचीत कर रही हैं।

एक वेबसाइट ने करदाशियां के करीबी के हवाले से बताया, किम वेस्ट के साथ कितना अच्छा समय बीता रही है, इसके बारे में वह खूब प्रशंसा कर रही हैं। इसके अलावा वह वेस्ट से बच्चे पैदा करने के लिए उनके साथ बातचीत भी कर रही हैं।

करीबी ने बताया कि करदाशियां वास्तव में वेस्ट को बहुत पंसद करती हैं। वह जल्द मां बनने का सुख उठाना चाहती हैं और उन्हें उम्मीद है कि वेस्ट ही वह पुरुष होंगे जो उनका घर बसाएंगे।

एक सूत्र ने बताया, बच्चों को लेकर दोनों ने बातचीत की है। करदाशियां अपने पूर्व पति क्रिस हम्फ्रीज से तलाक पूरी तरह खत्म होने के बाद ही प्रेगनेंट होना चाहेंगी।

उल्लेखनीय है कि बास्केट बाल खिलाड़ी क्रिस से शादी के 72 दिनों बाद किम उनसे अलग हो गईं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 17, 2012, 17:45

comments powered by Disqus