वैवाहिक बंधन में आज बंधेगे चिरंजीवी के बेटे तेजा

वैवाहिक बंधन में बंध गए तेजा और उपासना

वैवाहिक बंधन में बंध गए तेजा और उपासनाज़ी न्यूज ब्यूरो

हैदराबाद: राज्यसभा सदस्य और तेलुगू सुपरस्‍टार स्टार चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा की आज धूमधाम से शादी हो गई। इस अवसर पर कई अन्य केंद्रीय मंत्री और बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा रहा और सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस वैवाहिक समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम भी शरीक हुए।

तेलुगू सुपरस्‍टार चिरंजीवी के बेटे तेजा खुद भी एक कामयाब अभिनेता हैं। तेजा अपनी बचपन की दोस्‍त उपासना से आज वैवाहिक बंधन में बंध गए। उनकी होने वाली पत्नी उपासना, अपोलो अस्‍पताल के सह संस्‍थापक सी प्रताप रेड्डी की पोती हैं।

तेजा कई सफल तेलुगू फिल्‍में देने के बाद अब एक हिन्‍दी फिल्‍म कर रहे हैं। यह फिल्‍म अमिताभ बच्‍चन की पहली सुपर हिट फिल्‍म जंजीर का रीमेक है।

First Published: Thursday, June 14, 2012, 10:30

comments powered by Disqus