वॉर्न ने शादी से किया इंकार तो हर्ले ने तोड़ दी सगाई

वॉर्न ने शादी से किया इंकार तो हर्ले ने तोड़ दी सगाई

वॉर्न ने शादी से किया इंकार तो हर्ले ने तोड़ दी सगाईलॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले के बारे में खबर है कि उन्होंने पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न के साथ अपनी सगाई तोड़ दी है। इसकी वजह शेन का शादी की तारीख का तय न कर पाना है। हर्ले (48) शादी की तारीख तय कर अपने रिश्ते को अगले स्तर तक ले जाना चाहती थी लेकिन शेन वर्तमान परिस्थिति से खुश थे।

वेबसाइट `द सन डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा कि वह तारीख के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन वह फिलहाल सगाई से ही खुश थे। उन्होंने इसे क्रोध में तोड़ दिया। उन्होंने शेन से पूछना शुरू कर दिया था कि वह उनसे शादी करना चाहते हैं या नहीं। हर्ले इस स्थिति से हताश थीं।

सूत्र ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें नीचा दिखाया जा रहा है। दोनों की बड़ी-बड़ी योजना थी। उन्हें वास्तव में लगा था कि उन्होंने शेन में कुछ खास पाया है। दोनों शादी की कोई निश्चित तारीख तय कर इस रिश्ते को आसानी से बचा सकते थे। इस जोड़े ने लगभग दो साल पहले सगाई की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 09:17

comments powered by Disqus